बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 250 ग्राम पनीर
- 2 कटा प्याज
- 7-8 लहसुन
- 3 टमाटर
- 1 इंच अदरक
- आवश्यकतानुसार हरा धनिया थोड़ा सा
- 1 चम्मच कसूरी मेथी
- 2 हरी इलायची
- 3 लौंग
- 1 चम्मच जीरा
- 7-8 काजू
- 1 चम्मच मगज
- 1 चम्मच नमक
- 1 चम्मच कश्मीरी मिर्च
- 1/2 चम्मच हल्दी
- 1 चम्मच धनिया पाउडर
- 1/2 चम्मच गरम मसाला
- 2 चम्मच तेल
- 2 चम्मच मक्खन
- 1 चम्मच क्रीम या मलाई
बनाने की विधी-Paneer Lababdar restaurant Jaisa Banane Ki Vidhi
हम सबसे पहले 1 चम्मच तेल मेंइलायची, लौंग, जीरा डालेंगे । और फिर कटा प्याज, टमाटर, अदरक, लहसुन डालकर भूनेंगे । फिर काजू, मगज डालें। 1/2 चम्मच नमक, 1/2चम्मच मिर्च डालेंगे और नरम होने तक ढककर पकाएं। ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लेंगे ।
उसके बाद अब कढ़ाई में 1 चम्मच तेल, 2 चम्मच मक्खन डाल कर ये मसाला भूनेंगे । फिर अब धनिया पाउडर, हल्दी, मिर्च, नमक, गर्म मसाला डाल कर भूनेंगे ।
फिर 1/2 कप पानी डालकर ढककर पका लेंगे । अब इसमें क्रीम डालेंगे । और 50 ग्राम पनीर कद्दूकस करके डालेंगे । बाकी पनीर के टुकड़े करके डालेंगे । और कटा हुआ धनिया, कसूरी मेथी डाले। 2 मिनट पका लेंगे । और पनीर लबाबदार तैयार है। इसे परांठे या नान के साथ सर्व करेंगे ।और इंजॉय करेगे ।
हमने आज की पोस्ट में आपको - Paneer lababdar restaurant Jaisa Banane Ki Vidhi बनाने के बारे में बताया है । यदि आपको किसी अन्य रेसिपी के बारे में जानना हो तो आप जल्द से जल्द कमेंट कर सकते हैं ।धन्यवाद...