टोमेटो सूप हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है । इसे बनाना भी आसान होता हैं । इसको हम कम से कम समय भी सबसे लजिज तरीके से बनाएंगे । आप भी जरूर ट्राई करेगे
बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
2 सर्विंग
- 1 किलो टमाटर
- 1 चुकंदर
- 1 चम्मच लाल मिर्च
- 1/2 कटोरी चीनी
- 1 चम्मच भुना जीरा पाउडर
- आवश्यकतानुसार हरा धनिया
- स्वादानुसार नमक
- आवश्यकता अनुसार पानी
- आवश्यकता अनुसार गार्निश ब्रेड के टुकड़े
बनाने की विधी -Tomato Soup Banane Ki Vidhi
हम सबसे पहले टमाटर को धो कर 2 टुकड़े करके कुकर में उबाल लेंगे और कुकर ठंडा होने पर टमाटर निकाले और छिलके उतार लेंगे ।
औअब इन्हें ब्लेन्ड कर लेंगे और फिर छान ले| अब बडे बर्तनमे सभी मसाला डाल कर उबालें|
जब हमारा सूप थोड़ा गाढ़ा हो जाये तब गेस बंद कर के इसे गरमागरम सर्व करेंगे और उपर से ब्रेड के पीस रखेंगे ।
हमने आज की पोस्ट में आपको - Tomato Soup Banane Ki Vidhi बनाने के बारे में बताया है । यदि आपको किसी अन्य रेसिपी के बारे में जानना हो तो आप जल्द से जल्द कमेंट कर सकते हैं ।धन्यवाद...