मसाला वेजिटेबल मैगी घर मे बच्चों, बड़ों सभी को मैगी बहुत पसंद होती है। मसाले और वेजिटेबल डालकर मैगी बनाने से बहुत टेस्टी स्वाद आता है। इसे बनाना भी आसान होता हैं । इसको हम कम से कम समय भी सबसे लजिज तरीके से बनाएंगे । आप भी जरूर ट्राई करेगे ।
बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 1 चम्मच तेल
- 1 चम्मच मक्खन
- 1/4 कप कटे प्याज
- 1/4 कप उबले मटर
- 1/2 कप कटी शिमला मिर्च
- 1 कटी हुई गाजर
- 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1/4 चम्मच चाट मसाला या अमचूर पाउडर
- 1/4 चम्मच पावभाजी मसाला या गर्म मसाला
- 2 चम्मच टोमेटो सॉस या 2 च.टोमेटो प्यूरी और थोड़ी चीनी
- 2 पैकेट मैगी
- 2.5 कप पानी
- 1 चम्मच मक्खन (ऑप्शनल)
बनाने की विधी - Masala Vegetable Maggie Banane Ki Vidhi
हम सबसे पहले कढ़ाई में तेल और मक्खन डालेंगे । फिर उसमें कटे प्याज, उबले मटर, कटी शिमला मिर्च, कटी गाजर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, पावभाजी मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे ।
उसके बाद अब 2 पाउच मैगी मसाला डालेंगे और थोड़ा सा पानी डालेंगे ताकि मसाले अच्छे से भुन जाएं और स्वाद भी अच्छा आता है। फिर टोमेटो सॉस डालकर मिलाएंगे ।अब 2 पैकेट मैगी के डालें और 2.5 कप पानी डालें।
इनके बाद मैगी को लगातार चलाते जाएंगे और मसालों से लपेटते जाएंगे। जब थोड़ा सा पानी सूखने से रह जाए तो ऊपर से मक्खन डाल देंगे , इससे स्वाद बहुत अच्छा आता है।
अब हमारी मसाला वेजिटेबल मैगी तैयार है। इसे बनने में 6-7 मिनट लगते हैं और 2 लोग आराम से खा सकते हैं। इसे गर्म गर्म सर्व करेंगे ।और इंजाए करेगे ।
हमने आज की पोस्ट में आपको - Masala Vegetable Maggie Banane Ki Vidhi बनाने के बारे में बताया है । यदि आपको किसी अन्य रेसिपी के बारे में जानना हो तो आप जल्द से जल्द कमेंट कर सकते हैं ।धन्यवाद...