
जब हम दोस्तों के साथ बात करते हैं तो कॉफी इसमें मजा बढ़ा देती हैं, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि इसके फायदे और नुकसान की तो चर्चा होती रहती है फिर भी यह लोगों को बहुत पसंद होती है।
आज हम आपको कॉफी बनाने का तरीका सीधा और सरल तरीके से बताएंगे.
मुख्य विशेष
- यह भारतीय रेसिपी है
- यह 1 से 2 लोगों के लिए है
- समय 10 से 15 मिनट
- मिल टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री - Coffee recipe
- कॉफी पाउडर - 1 चम्मच
- चीनी - 1 चम्मच
- दूध - 1 कप
- पानी - 1 चम्मच
- थोड़ा सा चॉकलेट पाउडर
Coffee बनाने की विधि - Coffee recipe
सबसे पहले एक कप लीजिए उसमें चीनी और कॉफी का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए.
फिर इसमें थोड़ा सा गर्म दूध डालिए और इसे फिर से मिला लीजिए.
कॉफी को अच्छे से फेटने के लिए आप चम्मच या फिर कॉफी को फेटने वाली जो मशीन आती है उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब इसको हल्का सा ब्राउन रंग होने तक इसे अच्छे से फैटते रहिए.
जब इसमें झाग बनने लगे तो आप इसे फेटना बंद कर दीजिए.
अब दूध को 1 पैन में गरम कर उसे उबाल ले और जैसे ही तेज गर्म हो उसके बाद इसे कॉफी वाले कप में डाल लीजिए.
लेकिन ध्यान रहे हैं दूध को कप में इस प्रकार थोड़ी सी ऊंचाई से डालें कि इससे कॉफी में झाग बन जाए.
अब इसमें ऊपर से थोड़ा सा चॉकलेट पाउडर डालकर इसे सभी को सर्व कर सकते हैं.
तो आज की पोस्ट में हमने आपको कॉफी बनाने की विधि यानी कि Coffee recipe के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप आसानी से घर पर कॉफी बना सकते हैं।